Search This Blog

muskan

muskan
muskan

Pages

Friday, December 11, 2009

मिशेल ओबामा

उनकी पहचान उनके नाम के आख़िर मैं लगे संबोधन से ही है वे दुनिया के सबसे ताकतवर देश की प्रथम महिला हैं लेकिन यह आश्चर्य है की दुनिया के खबरनवीसों की दिलचस्पी उनके विचारों मैं नही उन्होंने क्या पहना , इसी बात मैं रहती है वे कुछ भी पहने उन्हें स्टाइल आइकोन ही माना जाता है अपने पति की तरह वे दुनिया के बारे मैं क्या सोचती हैं , ये बात कभी आम आदमी तक नही पहुची इधर मध्यप्रदेश के शहरों , कस्बों मैं अपने पति के बूते चुनाव लड़ रही महिलाएं भी अपने नाम के साथ वैसे ही करती हैं अपने पति के नाम का इस्तेमाल ~जैसे करती हैं मिशेल ओबामा कोई खास फर्क कहाँ है मिशेल ओबामा और चुनावों मैं खड़ी इन प्रत्याशियों मैं ? आखिर अपने अपने पतियों की पहचान की वैसाखी पर ही तो खड़ा है दोनों का वजूद धीरेन्द्र शुक्ल

1 comment: